चांदन. चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो युवक लापता हो गये हैं. दोनों ही मामलों में परिवार वालों ने चांदन थाना में अलग-अलग आवेदन देकर गुमशुदगी से संबंधित सनहा दर्ज करायी है. गौरीपुर पंचायत के जुगड़ी गांव निवासी 14 वर्षीय गुड्डू कुमार बुधवार की शाम करीब तीन बजे घर में बिना कुछ बाहर चला गया. परिजनों ने अपने स्तर से रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, बावजूद अभी तक पता नहीं चल सका है. जबकि बिरनियां पंचायत के कुरैवा गांव निवासी 28 वर्षीय कांग्रेस पुझार पिता जितन पुझार भी लापता है. चांदन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

