बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से मंगलवार की देर रात लोडेड कट्टा एवं तीन खोखा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा था. गिरफ्तार युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया किशनपुर गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी है. घटना तब सामने आई जब मोहनपुर निवासी सौरभ कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि तीन संदिग्ध युवक उसके घर में अचानक घुस आये हैं. वहीं गश्ती पर निकली पुलिस वहां पहुंची और इसी बीच दो आरोपी भाग निकले जबकि एक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है. तलाशी के दौरान रोहित के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और उसकी जेब से तीन खोखा बरामद किया गया है. वहीं मामले को लेकर अवर निरीक्षक दिलीप कुमार प्रसाद के बयान पर रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अपने दो फरार साथियों के नाम भी बताए हैं, दोनों अमरपुर प्रखंड के तेतरिया किशनपुर गांव के ही रहने वाले हैं. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में बांका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

