कृषि सांख्यिकी को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बांका/रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को कृषि सांख्यिकी से जुड़े दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिले से आये विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा कृषि विभाग के विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने फसल कटनी प्रयोग, भूमि उपयोग विवरणी तैयार करने की प्रक्रिया, फसल उत्पादन अनुमान, लघु सिंचाई योजनाओं के आकलन और इनके सही तरीके से संधारण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने आधुनिक तकनीक और डिजिटल साधनों का उपयोग कर आंकड़ों को संग्रहित और विश्लेषित करने के व्यवहारिक तरीकों पर भी प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

