17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग गांव से दो वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के अठमनिया गांव व महिसौथा में छापेमारी कर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया

शंभुगंज.

थाना क्षेत्र के अठमनिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी अठमनिया गांव के रूपेश तांती पिता घोलट तांती है. जानकारी के अनुसार रूपेश तांती की शादी थाना क्षेत्र के भट्ठाचक गांव में वकील तांती की पुत्री नेहा कुमारी से 30 अप्रैल 2023 को हुई थी. जहां शादी के बाद महज 5 दिन ही नेहा कुमारी अपने ससुराल में पति के साथ रही. जिसके बाद वह अपने मायके जाने के साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति रूपेश तांती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसी बीच फिर नेहा कुमारी यूपी के लड़के से दूसरी शादी कर भाग गयी. इस बात की जानकारी देते हुए महिला के पति रूपेश तांती ने बताया कि उन्हे फंसाया गया है. उन्होंने समझौता करने को लेकर कई बार प्रयास किया, लेकिन नेहा कुमारी बात नहीं मानी. जिसके बाद न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने रूपेश तांती को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने इसी क्रम में महिसौथा गांव में छापेमारी कर वारंटी मनोज प्रसाद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद दोनों को सीएचसी शंभुगंज में मेडिकल जांच कराकर पुलिस अभिरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel