21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूध टैंकर, मिनी पिकअप व कार से दो सौ पेटी शराब बरामद

कटोरिया में मद्य निषेध थाना पुलिस टीम ने की कार्रवाई

जब्त तीनों वाहनों के चालक समेत चार तस्कर गिरफ्तार

कटोरिया. कटोरिया में मद्य निषेध थाना पुलिस टीम ने कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान दूध के टैंकर, मिनी पिकअप वैन व कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है. जब्त वाहनों की तलाशी के क्रम में लगभग दो सौ पेटी शराब बरामद हुई है. तीनों वाहनों के चालक समेत कुल चार शराब तस्करों को पकड़ने में मद्य निषेध थाना की पुलिस टीम को सफलता मिली है. शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग व पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से दूध टैंकर, दूध ढोने वाले मिनी पिकअप वैन व लग्जरी कार का उपयोग अवैध शराब की तस्करी में किया था. शराब तस्करों के पासिंग गिरोह द्वारा मुख्य मार्ग की बजाय ग्रामीण व जंगली इलाकों की सड़कों व कच्चे पथ का सहारा लिया जा रहा था. लेकिन मद्य निषेध थाना की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली. इस कार्रवाई का नेतृत्व मद्य निषेध थाना के इंस्पेक्टर रजनीश पटेल ने किया. इसमें इंस्पेक्टर जीवश कुमार, अवर निरीक्षक मनोहर झा, एएसआइ मनोज कुमार, राकेश कुमार व रौशन कुमार दल-बल के साथ शामिल थे.

ग्रामीण इलाकों में की कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जब ग्रामीण इलाकों में मुस्तैद मद्य निषेध थाना कटोरिया की पुलिस टीम ने दूध टैंकर व मिनी पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. लेकिन बारी-बारी से दोनों वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की गयी. फिर लग्जरी कार को भी रोका गया, उससे भी विदेशी शराब बरामद हुई. उक्त कार की सीट, डिक्की व इंजन के नीचे भी शराब की बोतलों को छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार लग्जरी कार चालक का नाम चंदन कुमार, पिता मोहन पोद्दार ग्राम विशनपुर चांदनी चौक जिला बेगूसराय बताया गया है.

दूधवाले वाहनों का तस्कर लंबे समय से कर रहे थे उपयोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब की तस्करी करने वाले गिरोह द्वारा लंबे समय से झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की बड़ी खेप की सप्लाई करने में दूध टैंकर व दूध ढोने वाले मिनी पिकअप वैन आदि का प्रयोग किया जा रहा था. इसका भंडाफोड़ करने में मद्य निषेध थाना की पुलिस टीम को सफलता मिली है. इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel