बेलहर. थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चलाकर दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने मारपीट मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें थाना केस कांड संख्या 206/25 के नामजत अभियुक्त लक्ष्मी नगर लूल्हा गांव के राजीव कुमार को एवं थाना केस कांड संख्या 209/25 मामले के नामजद अभियुक्त खुटहरी गांव निवासी शंभू पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों के विरुद्ध मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज थी. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि आदित्य कुमार, राजेश कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

