बेलहर.
थाना क्षेत्र के घोघा गांव से पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त संजय चौधरी व ललन कुमार चौधरी को छापामारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. दोनों के विरुद्ध दो माह पूर्व गांव में ही मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि कमलेश कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

