26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला में बीस दलित युवक-युवती चयनित

आनंदपुर थाना अंतर्गत कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन परिसर में गुरुवार को कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ

कटोरिया.

आनंदपुर थाना अंतर्गत कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन परिसर में गुरुवार को कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न ट्रेड में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट को लेकर बीस दलित युवक-युवतियों का चयन हुआ. बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मेधावी फाउंडेशन व कौशल विकास मिशन पटना द्वारा कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में कुल चालीस युवक-युवतियों ने भाग लिया. जिसमें बीस युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड के लिए चयनित किया गया. चयनित युवाओं को चयनित ट्रेड के ट्रेनिंग के उपरांत शत-प्रतिशत प्लेसमेंट किया जाना तय है. इस क्रम में कंप्युटर हार्डवेयर चार, कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव चार, स्वीमिंग मैकेनिक ऑपरेटर दो, सर्विस एक्सक्यूटिव चार, असेम्बली लाइन ऑपरेटर पद पर छह युवाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया. इस अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हुनर, हौसला व आत्मविश्वास जरूरी है. उन्होंने कहा कि दलित-आदिवासी युवाओं को दूसरा विकल्प रखने की जरूरत है. अगर पढ़ाई कर रहे हैं या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो उसी बेहतरीन तैयारी करनी है. किन्तु अगर उसमें सफल नहीं हुए, तो दूसरी विकल्प के रूप में तकनीकी ज्ञान यानि इस प्रकार का हुनर रखना है, जिससे जीवन अच्छे से चल सके. इस अवसर पर बिहार दलित विकास समिति के लाईजनिंग ऑफिसर आशीष चंद्रा, कौशल विकास मिशन पटना व जमुई के अधिकारीगण क्रमशः रोहित कुमार, चंदन पांडेय, गौरव कुमार ने बारी बारी से सभी ट्रेनिंग कोर्स, कोर्स के फायदे, मासिक वेतन, प्लेसमेंट के जगह एवं कम्पनी के बारे में जानकारी दी. आगामी एक जून से ट्रेनिंग कोर्स प्रारंभ करने के बारे में भी बताया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता रंजन कुमार, सरोज कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, सुनीता देवी व रूबी देवी ने सक्रिय भागीदारी निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel