ग्रामीण चिकित्सक सेवा संरक्षण समिति की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले
बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां ममता क्लिनिक परिसर में ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वयक समिति बेलहर की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष डाॅ अर्जुन पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये वर्ष की शुभकामनाएं के साथ-साथ बीते वर्षों के भूली-बिसरी यादों के साथ संगठन को आगे बढ़ने पर बल दिया गया. इसके साथ ही इस वर्ष अधिक से अधिक ग्रामीण चिकित्सक को संघ में जोड़ने का निर्णय लिया गया. पूर्व से संघ के मुद्दों पर चर्चा करते हुए सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया कि ग्रामीण चिकित्सक जिन्हें सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवा में शामिल किया जाये, अन्यथा चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वयक समिति के द्वारा आंदोलन करेंगे. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष डाॅ रामचंद्र भगत भगत उर्फ कल्लू भगत, डाॅ नागेश्वर प्रसाद, डाॅ राजकुमार, डाॅ सज्जन कुमार साह, डाॅ आर महतो, डाॅ अनिल कुमार साह, डाॅ विद्यानंद ठाकुर, डाॅ कपिल देव प्रसाद सिंह, डाॅ बैजनाथ प्रसाद सिंह, डाॅ प्रकाश पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

