बांका/रजौन
. रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेकनी मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही वहां के चालक व मालिक को भी गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त ट्रैक्टर छोटी घुठिया गांव का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर मालिक टुनटुन यादव बताया गया है, जबकि चालक सोनू यादव, पिता अरविंद यादव, दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में एसआई रवि कुमार समेत कई पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने मौके पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गयी है आगे भी अभियान जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

