अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने राजापुर गांव के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर छापामारी हकी जा रही है. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजापुर गांव के रास्ते से होकर बालू का अवैध खनन व परिचालन हो रहा है. सूचना मिलते ही राजापुर गांव के समीप छापामारी अभियान चलाया गया. बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे की प्रक्रिया के लिये विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

