धोरैया. पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर पटवा गांव के समीप स्थित गहिरा नदी में सोमवार सुबह एक टोटो अनियंत्रित होकर बीच नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही की टोटो पर सवार यात्री व चालक बाल बाल बच गये अन्यथा दुर्घटना घट सकती थी. जानकारी के अनुसार पोठिया गांव के किसान पटवा बाजार से टोटो पर खाद लोड कर अपने गांव पोठिया जा रहे थे. तभी गहिरा नदी के समीप टोटो अनियंत्रित होकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में टोटो पर लदे खाद भी पानी में गलकर खराब हो गया. वहीं टोटो के बीच नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही राहगीरो व स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और किसी तरह टोटो को नदी से निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

