बांका. धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में समाजसेवी सह भाजपा नेता कौशल सिंह द्वारा वृहत स्तर पर सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी व कई महान संत का आगमन होने जा रहा है. इसकी आड़ में कई ठग एवं बहुरूपिये सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चंदा की उगाही कर रहे थे. जब इसकी जानकारी कई श्रद्धालुओं से यज्ञ समिति को मिली तो उन्होंने अपने स्तर से इसकी पड़ताल करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में समिति के सदस्य पिंडारी गांव निवासी देवा यादव को एक ठग के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने दुधारी चौक पर दरभंगा के नौड़ेगा बहेरी निवासी कृष्ण कुमार लाल व शिवराम गग़दाह निवासी श्याम कुमार को चंदा लेते हुए देखा. मौके पर उन्होंने इसकी जानकारी ली तो दोनों घबरा गये. इसके पश्चात इनके निवास स्थान डोकानिया मार्केट के नजदीक एक लॉज लाया गया. जहां दरभंगा जिला के कई लोग थे, जो किराये पर रह रहे थे. कड़ाई से पूछताछ के दौरान ठग ने चंदे उगाही की बात स्वीकार करते हुये समिति के सदस्यों से क्षमा मांगने लगे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल सिंह के निर्देश पर भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत के बाद उन्हें छोड़ा गया. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. वही कुछ असामाजिक लोग साजिश के तहत इसे बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं. यज्ञ समिति इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से निगरानी कर रही हैं. प्रशासन को घटनाओं से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा जिन्हे भी सहयोग करना हैं वो बिना रसीद और कार्यक्रम की प्रमाणिकता, चंदा लेने वाले का परिचय प्राप्त कर ही सहयोग करें. कार्यक्रम समिति द्वारा जारी रसीद में क्यूआर कोड लगी हुई है, जो पारदर्शिता का प्रतीक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है