दोबारा शराब सेवन के आरोप दो व नशे में धुत कुल 13 लोगों को भी किया गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दोबारा शराब सेवन के आरोप दो एवं नशे में धुत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि सदर थाना क्षेत्र के कटेली गांव के समीप कोरिचक गांव निवासी देवानंद कुमार को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र के डिगरीपड़ी के पास बाइक सवार सदर थाना क्षेत्र के देवकल गांव निवासी विनीत कुमार एवं नोनिहारी गांव निवासी निलेश कुमार को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके पर शराब में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया निवासी राजेंद्र तुरी एवं झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत सोनारायथारी थाना क्षेत्र के दामाकुंडा निवासी रंजीत राणा को दोबारा शराब सेवन एवं 13 व्यक्तियों को नशे की हालत में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया. विभिन्न जगहों पर छापेमारी का नेतृत्व विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार चौधरी, मनोहर कुमार झा, जीवन कुमार, सितेश कुमार सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

