शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के कुर्मा पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय गढ़ी कुर्मा में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ गांव के ही एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. कई रजिस्टर को भी टेबल से नीचे फेंक दिया. शोर सुनकर युवक की पत्नी स्कूल पहुंची और उसे पकड़कर स्कूल से अपने घर ले गयी. जानकारी के अनुसार राजकीय बुनियादी विद्यालय गढी कुर्मा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह विद्यालय के कार्यालय में बैठे हुए थे. इसी बीच गढ़ी कुर्मा गांव के रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मुनका स्कूल के कार्यालय में घुस गया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध किया तो प्रभारी प्रधानाध्यापक को जान से मार देने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी 15 अक्तूबर 2025 को उसने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं बुधवार को गाली-गलौज करने की शोर पर कुछ ग्रामीण और युवक की पत्नी स्कूल पहुंचे और फिर युवक को बाहर ले गये. घटना के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. आरोपित रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मुनका ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने और फंसाने की साजिश बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

