पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजवारा बाजार के धोरैया रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हजारों की चोरी हो गयी. दुकानदार अनुज सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. रविवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर थोड़ा उठा हुआ था. दुकान के अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दुकान में रखी नगद राशि के साथ-साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर लिया. दुकानदार के अनुसार करीब दस हजार रुपये की चोरी की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान दुकान के बगल में स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी, जिसमें रात करीब 2:30 बजे दो युवक चेहरे ढके हुए जाते दिखाई दे रहे हैं. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

