23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए करें वोट : प्रशांत

जनसुराज पार्टी की ओर से शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत बेलहर के झामा मैदान पर एक सभा आयोजित हुई.

बेलहर. जनसुराज पार्टी की ओर से शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत बेलहर के झामा मैदान पर एक सभा आयोजित हुई. सभा को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने संबोधित करते हुए कहा कि अपनी दिशा व दशा को बदलने के लिए खुद से सामने आना होगा. उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश और लालू यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से शासन कर रहा है. लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 15 साल तक राजा बना रहा. लेकिन यहां की जनता ने कभी भी अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. जहां हमारे बिहार के बच्चे जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं. आगे उन्होंने प्रखंड, अंचल व थाना में भ्रष्टाचार पर तीखा सवाल किया. कहा कि बिना घुस के किसी का काम नही होता है. इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट नहीं दें. अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करने की बात कहीं. साथ ही आमजनों से वादा करते हुए कहा की यदि जनता की सरकार बनी तो दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को दो हजार रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा एवं पलायन को रोकने के लिए युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजी रोजगार अपने ही गांव, शहर एवं जिला में ही मिलेगा. सरकार बनी तो इस बार का दीपावली व छठ पूजा के बाद लोग रोजगार के लिए बाहर नही जायेंगे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रौशन पासवान, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ शांतनु, जिला प्रभारी चंदन सिंह, राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुजाता वैद्य, जमुई जिला प्रभारी बिट्टू सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता नीरज सिंह, अमरपुर विधानसभा प्रभारी कृष्णदेव उर्फ ललन शर्मा, रामकुमार सिंह, राकेश कुमार रजक, संजय कुमार मंडल, रामविलास सिंह, रवीश कुमार, बेलहर विधानसभा के भावी प्रत्याशी ब्रजकिशोर पंडित, अभिनय सिंह, दशरथ ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, अमित सिंह, अनुज कुमार सिंह, धर्मदेव यादव, उत्तम कुमार, एनडी मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel