अमरपुर. थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ मोदी टोला में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 60 हजार रुपये नकद सहित करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित विजय मंडल अन्य राज्य में व्यवसाय करता है. घर की देखभाल उनके भतीजे रविशंकर सिंह करते हैं. रविशंकर ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा है. जब पहुंचे तो मेन गेट, कमरे का ताला और अलमीरा सब टूटा पड़ा था. चोरी किये गये सामान में लगभग 50 ग्राम सोना, एक किलो चांदी के जेवर और नकदी शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से रात की नींद उड़ गयी है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी के भतीजे रविशंकर सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी के सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

