बैदपुर गांव निवासी व्यक्ति ने बटसार बैंक से निकाली थी राशि धोरैया. थाना क्षेत्र की करहरिया पंचायत अंतर्गत बैदपुर गांव निवासी रविंद्र यादव की बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने बताया कि वह दोपहर में स्टेट बैंक की बटसार शाखा से आया हुआ था. करीब साढ़े 3 बजे शाखा से राशि की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके उपरांत वह गौराहाट चला गया. जब उसने बाइक की डिक्की खोलकर देखा तो रुपये गायब थे. पीड़ित ने बताया कि रुपये की निकासी कर झोला में रखते हुए डिक्की में रख दिया था. इसके अलावा उसका पैन कार्ड व पासबुक सहित उसकी पत्नी का पासबुक व आधार कार्ड भी गायब हो गया है. घटना के बाद से पीड़ित का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित ने धोरैया थाना को इसकी सूचना दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

