बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के नया गांव में मामूली विवाद को लेकर दो गोतिया में जमकर हिंसक झड़प हो गयी. घटना में दो बुजुर्ग सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं. पहले पक्ष के जूठन मंडल के पुत्र राजकुमार ने बताया कि वह रविवार की देर रात सोने की तैयारी में था. मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाकर बिछावन लगाने की तैयारी कर रहा था. इस पर दूसरे पक्ष के सैलु मंडल की पत्नी 50 वर्षीय शांति देवी के द्वारा अश्लील गालियां दी जाने लगी. जिसका विरोध करने पर बाहर से मंगाये गये आदमियों के साथ उसके 50 वर्षीय पिता जूठन मंडल के साथ मारपीट की जाने लगी. बीच बचाव के लिए जाने पर उसे भी चोट पहुंची है. जबकि उसकी मां 45 वर्षीय मीका देवी व उसके छोटे भाई 24 वर्षीय संजय मंडल को भी उन लोगों ने जख्मी कर दिया है. दूसरी तरफ गंभीर रूप से जख्मी 55 वर्षीय सैलु मंडल ने बताया कि मोबाइल लाइट जलाकर अकारण परेशान किया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी है. घटना में उसकी 50 वर्षीय पत्नी शांति देवी के साथ-साथ पुत्र डीजल मंडल भी जख्मी हुआ है. रेफरल अस्पताल में रविवार की देर रात सभी जख्मियों का इलाज डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी सैलु मंडल को बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पीड़ित पक्ष ने सोमवार को थाना में पहुंचकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है