शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में घरेलू विवाद को लेकर महिला को उनके ही ससुर और देवर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार खपड़ा गांव में अनुज कुमारी पति नवल किशोर तांती अपने घर में थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका ससुर से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि ससुर रामटहल तांती और देवर पंकज तांती ने घर में घुसकर अनुज कुमारी को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के वक्त महिला के पति घर से बाहर था. घटना के बाद पीड़िता अनुज कुमारी अपनी मां साजो देवी के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी ससुर रामटहल तांती और देवर पंकज तांती पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी पंकज तांती और रामटहल तांती ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

