बांका. शहर के इंडोर स्टेडियम में चल रहे 13 दिवसीय विंटर कराटे कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. कैंप में 40 कराटे बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. खास यह भी कि इस कैंप में बालिका और महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए स्पेशल स्टेप की तैयारी भी करायी गयी. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास उपस्थित थे. अतिथि के सामने कैंप में शामिल बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया गया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को सेल्फ डिफेंस स्पेशल प्रशिक्षण दिया गया. खिलाड़ियो ने अतिथि के सामने इसे भी प्रदर्शन कर दिखाया. बाद में मुख्य अतिथि के द्वारा कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षक निलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

