बांका.
जिले भर में विगत दिनों से जारी ठंड से आमजन परेशान हैं. हालांकि अभी दिन में धूप निकल रही है, जिससे राहत है. वहीं सुबह व शाम ठंड में वृद्धि हो जा रही है. ग्रामीण कृषि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 21 दिसंबर के दौरान जिले में आसमान साफ रहने व मौसक शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24-25 व न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकती है. पूर्वनुमान के अवधि में तीन किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है. वढ़ती ठंड को देखते हुए पशुपालकों को अपने पशुओं की उचित देखभाल करने की सलाह दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

