अवैध पार्किंग और भारी वाहनों के प्रवेश से बिगड़ रही स्थिति, आम लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी बौंसी. बौंसी बाजार में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रही है. बौंसी-भागलपुर मुख्य मार्ग के साथ-साथ डैम रोड पर भी रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं और कामकाजी लोग प्रतिदिन घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. इसके कारण उन्हें अपने कार्यस्थलों और विद्यालयों तक समय पर पहुंचने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम रोड पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे समय के साथ-साथ ईंधन की बर्बादी भी हो रही है. वहीं, जाम में फंसे वाहनों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. भारी वाहनों के आने से लग रहा जाम मालूम हो कि बौंसी बाजार के डैम रोड में जनवरी माह में ही सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार किया गया था. शुरू में स्थिति में सुधार देखा गया, लेकिन अब पुनः भारी वाहन दिन के समय में भी इस मार्ग पर प्रवेश कर रहे हैं, जिससे हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने, अवैध पार्किंग पर रोक लगाने और डैम रोड पर पुलिस बल की नियमित गश्ती बढ़ाने से स्थिति में सुधार आ सकता है. अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई ही आम जनों को इस समस्या से राहत दिला सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

