21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबंग ने सड़क निर्माण कार्य रोका, ग्रामीणों ने जताया विरोध

प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत केंदुआ झरना गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति जगदीश टुडू ने सड़क में अपनी जमीन होने का दावा कर रोक दिया है

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत केंदुआ झरना गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति जगदीश टुडू ने सड़क में अपनी जमीन होने का दावा कर रोक दिया है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीण गाजो टुडू, बड़कू टुडू, शालिग्राम यादव, अनिल यादव, संजय यादव, राजेश टुडू , बड़कू सोरेन, वार्ड सदस्य लालमुनी देवी, सरिता टुडू, छोटकी देवी, सोनिया सोरेन, बबलू हेंब्रम, देवगन टुडू आदि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक रहे जगदीश टुडू का विरोध करते हुए कहा है कि गांव में देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क जिलेबियामोड़ से केंदुआ झरना यादव टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग दो किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है. जिस सड़क पर पूर्व में दो बार सरकारी योजनाओं से कार्य हो चुका है. इसके बावजूद गांव के ही दबंग व्यक्ति जगदीश टुडू सड़क निर्माण कार्य को रोका रहा है. जबकि वह खुद सरकारी जमीन को अपने कब्जे में रखा है. ग्रामीणों ने उसे काफी समझाते बुझाते हुए सड़क निर्माण कार्य जारी रखने को कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने 112 पर फोन कर जिलेबियामोड़ थाना पुलिस बुलाया. पुलिस ने भी उसे समझाने का प्रयास किया और सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध न करने की हिदायत दी. ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलेबियामोड़ थाना एवं अंचलाधिकारी बेलहर को एक आवेदन देकर उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से उपरोक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि सड़क निर्माण कार्य सुचारू ढंग से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel