सोमवार की शाम घर से बाहर निकला था किशोर, मंगलवार सुबह मिला शव
कटोरिया . प्रखंड के ओढ़नी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत के उखरिया गांव के समीप गेहरीजोर बहियार में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां पलाश के पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ एक किशोर का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बड़वासिनी गांव निवासी मेघू यादव के 15 वर्षीय पुत्र वीरू कुमार के रूप में हुई है.सोमवार शाम से लापता था किशोर
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरू कुमार सोमवार की शाम करीब चार बजे घर से निकला था. जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने बहियार में पेड़ से लटकता शव देखा, तो इलाके में शोर मच गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे वहां कोहराम मच गया.फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की गंभीरता को देखते हुए कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और ओढ़नी ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को बुलाया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक अनुसंधान किया और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.हत्या या आत्महत्या की जांच में उलझी गुत्थी
यह मामला आत्महत्या का है या किशोर की हत्या कर शव को लटकाया गया है, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, इस हृदयविदारक घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक की मां मीता देवी, पिता मेघू यादव, भाई विकास व रूपेश, बहन जलपा कुमारी सहित दादा देबू मांझी और दादी सोनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

