बौंसी. नवरात्र के पावन अवसर पर पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों ने अनूठी आस्था का परिचय देते हुए छह फीट लंबी विशेष अगरबत्ती अर्पित की. जैसे ही इस विशाल अगरबत्ती को प्रज्वलित किया गया, पूरा मंदिर परिसर सुगंध से महक उठा और श्रद्धालुओं की भावनाएं उमड़ पड़ीं. मालूम हो कि स्थानीय व्यवसायी नवनीत वसंत के प्रयास से अगरबत्ती बनाने वाली मोक्ष कंपनी की ओर से यह अगरबत्ती मंदिर को भेंट की गयी. मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह के अलावे प्रदीप घोष सहित अन्य समिति सदस्यों के द्वारा अगरबत्ती को प्रज्वलित कर मां भगवती को दिखाया गया. पिछले वर्ष भी व्यवसायी के द्वारा अगरबत्ती भेंट की गयी थी. मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये. कई भक्तों ने बताया कि इतनी बड़ी अगरबत्ती पहली बार उन्होंने देखी है और यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

