अमरपुर. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप अवस्थित राकेश जेनरल स्टोर में सोमवार की सुबह चोरी करते एक चोर को दुकानदार राकेश साह ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस हिरासत में लिए चोर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी छोटु मंडल बताया जा रहा है. इसी गांव के उनका साथी भजन दास मौके पर से फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान से विगत तीन-चार दिनों से कुछ न कुछ सामान की चोरी हो रही थी. सोमवार की सुबह रोजाना की भांति उन्होंने अपनी दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था. तभी कुछ ग्राहक दुकान में खरीदारी करने आ गये. इसी बीच दो युवक आये और उनसे दस रुपये के मेवा की मांग की. जैसे ही मेवा लाने के लिए पीछे मुड़ा तो एक युवक काउंटर पर रखे पांच लीटर का सफोला तेल उठाकर अपने थैले में रखकर दुकान से भागने लगा. स्थिति को भांंपते हुए खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. लेकिन उनके साथ आया दूसरा युवक फरार हो गया. सूचना मिलते ही शहर के आधे दर्जन दुकानदार बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप पहुंच गये तथा चोर को देख कर पहचानते हुए विगत चार दिनों से अपने-अपने दुकान से टॉफी, काजू, बादाम आदी चोरी होने की बात कहने लगे. जिस कारण मंदिर के समीप घंटो अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा राकेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलवक्त हिरासत में लिए चोर से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

