सरस्वती मेले में बह रही आस्था बयार, उमड़ रहे श्रद्धालु
25 Jan, 2026 7:22 pm
विज्ञापन

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास का संगम देखने को मिल रहा है
विज्ञापन
शंभुगंज के मोहनपुर सहित अन्य सरस्वती मंदिर पहुंचे विधायक ने टेका माथा
शंभुगंज
. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास का संगम देखने को मिल रहा है. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती मंदिर मोहनपुर गांव में युथ ड्रामेटिक कल्ब की ओर से आयेाजित तीन दिवसीय सरस्वती मेले को लेकर पूजा अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. पूजा-पाठ, दर्शन और मेले के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में सराबोर है. रविवार को पूर्व मंत्री अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक जयंत राज मोहनपुर सरस्वती मंदिर पहुंचे. उन्होंने विधिवत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और आम जनों से मिले. इसके बाद उन्होंने कहा कि मोहनपुर गांव में वर्षों से विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर आयोजित होने वाला यह मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर है. उन्होंने समाज के लोगों से इस परंपरागत आयोजन को और अधिक भव्य रूप देने की अपील की.अमरपुर को विकसित बनाने की दिशा में नहीं छोड़ेंगे को कसर : विधायक
विधायक जयंत राज ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास के बूते आज अमरपुर की पहचान एक विकसित क्षेत्र के रूप में बन रही है. जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा अवसर दिया है, उस भरोसे पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन आपसी भाइचारे, सामाजिक एकता और सौहार्द को मजबूत करते हैं. विधायक ने कहा कि ग्रामीण कार्य मंत्री रहते हुए उन्होंने सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया, लघु जल संसाधन मंत्री के रूप में किसानों की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया. अंत में उन्होंने भरोसा दिलाया कि अमरपुर को विकसित अमरपुर बनाने की दिशा में वे किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पड़रिया पंचायत के मुखिया नेहा देवी, सरपंच सुलोचना देवी, क्लब के अध्यक्ष अनिकेत कुमार, सचिव दीपक कुमार, विवेक कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार सिंह, नवल मंडल, लोजपा आर शंभुगंज प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव राम, पवन कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. विधायक जयंत राज मोहनपुर गांव के सरस्वती मंदिर विरनौधा में सरस्वती देवी का दर्शन किये और ग्रामीणों से मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




