धोरैया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में बनाये गये चेक पोस्ट का जायजा बुधवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लिया. इस दौरान गादीचक, बलमचक, उरकुसिया व फत्तूचक में बनाये गये चेक पोस्ट का जायजा लिया गया. साथ ही प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान 50 हजार रुपये से अधिक की राशि के साथ आवागमन सहित मादक पदार्थ आदि की जांच मुख्य रूप से करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

