पंजवारा. पंजवारा व आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सुबह और शाम में ठंडी हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. ठंड बढ़ने से बाजार में आवाजाही कम नजर आ रही है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष परेशानी हो रही है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं. किसानों पर भी ठंड का असर दिख रहा है. रबी फसलों की देखभाल को लेकर किसान चिंतित हैं, जबकि मजदूर वर्ग को सुबह-सुबह काम पर निकलने में कठिनाई हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. प्रशासन की ओर से लोगों से सतर्क रहने व ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

