बाराहाट. मोहनपुर स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में मंगलवार को पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्हें वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों के प्रति सचेत किया.
गुड टच-बैड टच व आत्म सुरक्षा की दी जानकारी
विद्यालय पहुंची पुलिस पदाधिकारी संगीता कुमारी ने छात्राओं को ”गुड टच और बैड टच” के बीच का अंतर समझाया. उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. डिजिटल तकनीक और मोबाइल के सही उपयोग की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संकट की स्थिति में वे किस प्रकार तकनीक की मदद ले सकती हैं.
साइबर अपराधियों से रहें सावधान
हाल के दिनों में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बच्चों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में साइबर ठग डिलीवरी बॉय बनकर या विभिन्न सरकारी योजनाओं और वित्तीय लाभ का झांसा देकर ओटीपी की मांग करते हैं.
सरकारी योजनाओं का झांसा:
राशन कार्ड से लेकर अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर कॉल आते हैं.वित्तीय नुकसान:
अनजाने में अपनी निजी जानकारी साझा करने से लोग वित्तीय ठगी के शिकार हो रहे हैं.तुरंत करें संपर्क:
साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में बिना डरे तुरंत पुलिस या साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करना चाहिए.इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारी संगीता कुमारी के साथ विद्यालय के शिक्षक, अन्य पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं. पुलिस की इस पहल की ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

