बौंसी. नगर पंचायत के बागडुमा गांव के एक घर से वन विभाग की टीम ने 06 फीट के अजगर को रेस्क्यू किया है. जानकारी देते हुए फॉरेस्टर विद्यासागर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गांव के रमेश कुमार के घर में अजगर को देखा गया. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि यह लगभग 6 फीट लंबा था और करीब 15 किलो का है. फॉरेस्टर ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है. रेस्क्यू के बाद अजगर को रतनसार जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम के बाद ऐसे सरीसृप अक्सर आवासीय इलाकों की ओर भटक आते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. टीम में वनरक्षक गौरव कुमार गिरी, अमित कुमार, विवेक कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

