बौंसी. बौंसी-भागलपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार अहले सुबह एक हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, हादसे में हाइवा का चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला के कौशलपुर गांव निवासी हाइवा चालक तारिणी मंडल झारखंड के रामपुरहाट गिट्टी लाने जा रहा था. यह वाहन बेगूसराय निवासी अनीश पांडे का बताया जा रहा है. हादसा उस समय हुआ जब बौंसी बाजार से पहले पाठक पुल के समीप सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी को बचाने के प्रयास में हाइवा नियंत्रण खो बैठा. वाहन चिकनी जोर में पलटते-पलटते बच गया, लेकिन उसका अगला हिस्सा डॉक्टर जितेंद्र नाथ द्वारा बनाए गए पुलिया पर चढ़ गया. इस दौरान एक विद्युत खंभा व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद किरान मंगा कर हाइवा को सड़क से हटाया गया. इस बीच कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि विद्युत खंभा टूटने के कारण वाहन मालिक से उचित मुआवजा लिया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

