बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया पंचायत स्थित गोरगवां महादलित टोला में आयोजित विशेष शिविर के मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बेलहर प्रखंड के टेंगरा गांव के मैट्रिक परीक्षा टॉपर मोहित कुमार को सम्मानित किया. तथा उसे पढ़ने के लिए होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे उनसे आकर मिलने को कहा. डीएम ने उसे हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया. बेलहर प्रखंड अंतर्गत बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव का एक मजदूर का पुत्र मोहित कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा में बिहार में टॉप 3 में सातवां स्थान प्राप्त किया है, जो अपनी लगन एवं मेहनत से बिना किसी भौतिक सुख सुविधा के तैयारी कर रहा था. इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने मोहित कुमार का उत्साहवर्धन किया तथा शिविर में उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं को मोहित कुमार से प्रेरणा लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है