बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत बेला खुटहरी गांव के बाहर सड़क के किनारे एक पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ शव पाया गया. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम आने के बाद शव को पेड़ से उतारा गया. बेला खुटहरी गांव से शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मोहनपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गूलर के पेड़ से ब्लू रंग की लूंगी व सूगापंखी रंग का शर्ट पहने हुए लगभग 45- 46 वर्ष उम्र के व्यक्ति का हाथ व पैर बंधा हुआ था तथा एक रस्सी के सहारे उसे पेड़ से लटका दिया गया था. उसके बाये कान से खून बहता हुआ दिख रहा था. हालांकि देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी. इसलिए पुलिस शव को 24 घंटा के लिए थाना पर पहचान के लिए रखेगी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया जाना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

