8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रायपोखर में गैराज के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रायपोखर में गैराज के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक काफी मिलनसार था व दो गैराज चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह दो भाइयों व तीन बहनों में सबसे बड़ा था.

अमरपुर. अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रायपोखर के समीप सोमवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के सजौर थाना अंतर्गत लखानी पोखर गांव निवासी रमेश गोस्वामी (पिता ब्रह्मदेव गोस्वामी) के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के गले और कमर पर जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

पेंचर बनाने के बहाने साथ ले गए थे दो युवक

मृतक की मां चंदा देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि रमेश रतनगंज व रायपोखर में गैराज चलाता था. सोमवार की रात गोविंदपुर निवासी दिवाकर सिंह व वासुदेवपुर बलुआ निवासी प्रिंस कुमार उसके रतनगंज स्थित दुकान पर आये. उन्होंने चांदन नदी में ट्रैक्टर का टायर पेंचर होने की बात कही व रमेश को अपने साथ ले गये. रात 10 बजे जब मां खाना लेकर दुकान पहुंची, तो रमेश वहां नहीं था. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला.

गैराज के बाहर मिला शव, परिजनों में कोहराम

काफी खोजबीन के बाद रात करीब 11 बजे रायपोखर स्थित गैराज के बाहर रमेश का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया. मंगलवार की सुबह मृतक की पत्नी मीनाक्षी देवी अपनी एक माह की दूधमुंही बच्ची के साथ रोते-बिलखते थाने पहुंची, जिसे देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गयी.

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

परिजनों ने दिवाकर सिंह व प्रिंस कुमार पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. हालांकि, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रैक्टर से दबकर मौत का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel