10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनकनी भरी ठंड ने बढ़ायी समस्या, अलाव के भरोसे कट रहा समय

लोग घरों में दुबकने को रहे मजबूर

बांका. जिले में कोल्ड डे के दौरान बुधवार को कड़ाके की ठंड व कनकनी से लोग परेशान रहे. बर्फीली पछुआ हवा ने अहले सुबह से ही ठिठुरन पैदा कर दी. दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. तीन बजते ही सूर्य बादलों से छिप गया. पुनः ठंड उसी प्रकार पड़ने लगी. कड़ाके के इस ठंड में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चार दिनों तक यानी 11 जनवरी तक ठंड का सितम जारी रहेगा. इस दौरान न केवल ठंड बढ़ेगी, बल्कि आसमान बादल भी छाये रहेंगे. घना कोहरा भी रहेगा.

माना जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. इससे ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. इस ठंड से बचने के लिए लोग दिन-रात अलाव जलाकर ताप रहे हैं. शहरी इलाकों में हीटर का सहारा लिया जा रहा है. इन दिनों अधिकतम तापमान 16-17 व न्यूनतम आठ-नौ सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बहरहाल, ठंड की वजह से बुजुर्ग व बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है. लोग मौसमी बीमारी की भी चपेट में आ रहे हैं. सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में ठंड से पीड़ित मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं. चिकित्सक अस्थमा, बीपी, शुगर व हृदय के मरीजों को खास सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही बच्चे व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी है.

कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना की आशंका

घना कोहरा छाने से न केवल ठंड में वृद्धि हो रही है, बल्कि यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इस वजह से सड़क दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है. लोगों से अपील की गयी है कि वे वाहन की लाइट जलाकर रखें और धीमी गति से वाहन चलाएं. इसके अलावा हाॅर्न आदि का भी इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि दिन साफ होने पर ही यात्रा करें. छोटी वाहनों को खास सावधानी की आवश्यकता है. सड़क पर पैदल घूमने वाले भी सावधानी और सतर्कता से चलें.

अगले पांच दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान

दिन अधिकतम न्यूनतम

गुरुवार 19 09शुक्रवार 19 08शनिवार 19 08रविवार 21 09सोमवार 20 09

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel