शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में जमीन विवाद में 15 वर्षीय बालक को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार चुटिया पहाड़ गांव में सोमवार की शाम में जमीन विवाद का मामला इस कदर बढ़ गया कि गांव के ही मो. अवसर ने मो. एजाज के पुत्र अली को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद विवाद और बढ़ गया. जिसके बाद फिर परिजन जख्मी अली को लेकर थाना पहुंचा. जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. जहां चिकित्सक ने जख्मी मो.अली का इलाज किया जा रहा हैं. घटना को लेकर जख्मी और उसके परिजन ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोस के ही मो.अवसर और उसका भागलपुर जिले के सबौर के रिश्ते में लगने वाला साला के साथ-साथ रिजवाना ने भी मारपीट कर अली को जख्मी किया हैं. वहीं आरोपी मो. अफसर और रिजवाना आदि ने अपने ऊपर लगे आप को बेबुनियाद बताया. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले का जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

