शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वारसाबाद में सोमवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. बताया गया कि मेले का मुख्य उद्देश्य शिक्षण को रूचिकर, प्रभावी व व्यवहारिक बनाना व शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण-अधिगम सामग्रियों के माध्यम से बच्चों की समझ को सुदृढ़ करना है. बताया गया कि टीएलएम के उद्देश्य, महत्व व कक्षा शिक्षण में इसके उपयोग को सरल व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरसी की संचालक सह विद्यालय प्रधानाध्यापिका लेखनी कुमारी ने की. इस अवसर पर सीआरसी कोऑर्डिनेटर धनंजय कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अनुराग कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि रोहिणी प्रिया ने भी निर्णायक सदस्य के रूप में सहभागिता निभाई. टीएलएम मेले में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की. निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार एनपीएस जमैयाचक बेलसिरा के ज्योति राय, द्वितीय पुरस्कार आरएमएस मंझगाय के राखी कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार प्रोन्नत मध्य विद्यालय वारसाबाद के रामविलास सिंह यादव को दिया गया. वहीं, एनपीएस वारसाबाद के वीरेंद्र कुमार निराला ने भी टीएलएम का सराहनीय प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों में रचनात्मकता का विकास होता है और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहायता मिलती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

