चांदन.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरिया में शुक्रवार को शिक्षा व विभाग खेल विभाग बिहार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा खेल-खोज योजना मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक रुपेश यादव, संकुल समन्वयक प्रमोद मंडल, शिक्षक हीरालाल प्रकाश यादव व गोड़ियारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण दास द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरिया, लठाने, बिहारो, गोड़ियारी व घोंघाड़ाबर विद्यालय के अंडर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. उक्त प्रतियोगिता के विभिन्न प्रारूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बालिका वर्ग की रानी कुमारी, चांदनी कुमारी, सुनैना कुमारी, प्रीति कुमारी, रिंकू, साक्षी, रेणु,, पार्वती, कुमकुम व कल्पना कुमारी,तथा बालक वर्ग के अंकुश, गुंजन, चंद्रशेखर, गौतम, योगेंद्र प्रदीप, विक्की, डब्लू व नित्यानंद कुमार को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक ने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाडियों के चयन हेतु उक्त प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है. उक्त प्रतियोगिता मे संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाना है. कार्यक्रम में कोरिया संकुल के विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षकों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है