पंजवारा. मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना 2025-26 के तहत शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. यह भ्रमण विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज किशोर कुमार की अगुवाई में संपन्न हुआ. इस दौरान विद्यालय के वर्ग आठ के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक महत्व वाले विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहर एवं गंगा तट पर अवस्थित बटेश्वर स्थान का भ्रमण किया. भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक धरोहरों की प्रत्यक्ष जानकारी देना था. छात्रों ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेषों को देखकर उसके गौरवशाली इतिहास के बारे में जाना, वहीं बटेश्वर गंगा तट पर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से भी अवगत हुए. शिक्षकों ने मौके पर ही छात्रों को स्थल से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां दीं. इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक रामकृष्ण सिंह, विकास कुमार, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी एवं राजेश कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरे भ्रमण के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन किया. प्रधानाध्यापक राज किशोर कुमार ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में इतिहास और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ती है तथा पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी विकास होता है. छात्रों में भ्रमण को लेकर खासा उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

