चांदन. चांदन बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम चेतना सत्र में बच्चों को योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आसन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. फिर तिथि भोजन का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों को पुड़ी, सब्जी व बुंदिया खिलाया गया. बाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बताया गया. फिर कक्षा छह से अष्टम के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन परमानन्द साह द्वारा कराया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें प्रथम स्थान पर रौनक राज वर्ग सात, द्वितीय स्थान पर अंशिका वर्णवाल वर्ग 8 एवं तृतीय स्थान पर प्रियल वर्णवाल वर्ग 8 ने पुरस्कार हासिल की. इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची सुषमा कुमारी, सिंधु कुमारी, बीआरसी से परमानन्द साह, खुशबू आनन्द, मनीषा कुमारी, विद्यालय से आदित्य कुमार, अवधेश कुमार, शशिकला कुमारी, सुनीता कुमारी, काजल कुमारी, संजीवनी कुमारी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी, नीलम कुमारी, राखी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है