अमरपुर. थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खैरा में एक शिक्षक ने स्कूल के एक छात्र-छात्रा को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी छात्र के अभिभावक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. खैरा गांव के शिव कुमार ने डीईओ को दिये आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र दिव्यांशु कुमार प्रोन्नत मध्य विद्यालय खैरा में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को स्कूल के शिक्षक सुदर्शन कुमार ने दिव्यांशु व छात्रा अंजली कुमारी को डंडे से बुरी तरह पीट दिया. इससे उनके पुत्र के हाथ एवं पीठ पर गहरे जख्म हो गये हैं. उक्त शिक्षक पहले भी इसी तरह बच्चों की पिटाई की है. उन्होंने डीईओ से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि डीईओ से शिकायत करने के बाद बच्चे का इलाज बांका में कराया गया. इस संबंध में डीईओ देवनारायण पंडित ने कहा कि छात्रों के पिटाई की शिकायत मिली है, शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. वे खुद इस मामले की जांच करेंगे तथा दोषी पाये जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

