शंभुगंज. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शंभुगंज क्षेत्र में एसएस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां एसएस टीम द्वारा शंभुगंज-खोजरी सड़क मोड़, बॉर्डर क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग चलाया गया. जहां एसएस टीम द्वारा पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के मौजूदगी में चार चक्के, दो चक्के वाहन चेकिंग किये गये. सभी वाहनों की डिक्की, बैग, कागजात सहित अन्य सामग्री की जांच पड़ताल की गयी. इस मौके पर दंडाधिकारी अभिषेक विनायक, पुलिस पदाधिकारी अनि श्यामसुंदर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

