कटोरिया. आगामी 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता व ऋण वसूली को लेकर बुधवार को यूको बैंक की सुईया शाखा द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में विशेष रूप से एनपीए खाता धारकों से बकाया ऋण की वसूली के लिए गांव-गांव जाकर ब्रांच मैनेजर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिसमें सुईया थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान भी शामिल रहे. इस क्रम में बकायेदारों को ससमय ऋण चुकाने एवं लोक अदालत में उपस्थित होकर विशेष छूट का लाभ उठाकर कानूनी प्रक्रिया, वारंट व गिरफ्तारी आदि से बचने की सलाह दी गई. यूको बैंक सुईया शाखा के ब्रांच मैनेजर अमरेश कुमार ने क्षेत्र के तरी, कटसकरा, लहरनियां, कौआदह, सूअरकोल आदि गांवों में पहुंचकर बकायेदारों से लोक अदालत में उपलब्ध समाधान प्रक्रिया का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

