बाराहाट. थाना क्षेत्र के धनुकाटांड़ गांव में सोमवार की देर रात थानाध्यक्ष महेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्कर के घर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान धनुकाटांड़ गांव के विजय राय पिता राधे राय के घर से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. शराब तस्कर विजय राय को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये तस्कर के विरुद्ध मंगलवार को थाना में मध्य निषेध की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर धनुकाटांड गांव में छापेमारी अभियान के दौरान विजय राय के घर से 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है. मौके से आरोपित को हिरासत में लेते हुए उसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

