10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल शंभू यादव हथियार के साथ गिरफ्तार

बाराहाट, रजौन व बांका थाना की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका शातिर अपराधी शंभू यादव आखिरकार गुरुवार की देर रात बाराहाट पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया.

बांका/बाराहाट. बाराहाट, रजौन व बांका थाना की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका शातिर अपराधी शंभू यादव आखिरकार गुरुवार की देर रात बाराहाट पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया. पुलिस की साहसिक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को बाराहाट थाना परिसर में एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा ने एक प्रेसवार्ता कर इस शातिर अपराधी के कारनामों का खुलासा करते हुए इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बतायी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में क्षेत्र में शराब कारोबारी, बालू माफियाओं पर कार्रवाई, शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में छापेमारी किये जा रहे हैं. छापेमारी के निर्देश के आलोक में गुरुवार की रात जब बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित शंभू यादव अपने घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसके गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने उसे एक देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस की सुरक्षा में थाना लाया गया. प्रेसवार्ता के क्रम में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शंभू यादव के खिलाफ रजौन, बांका व बाराहाट थाना में तकरीबन एक दर्जन से अधिक लूट, रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास व हत्या के आरोप में मामला दर्ज है. पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी के बाद जहां राहत की सांस ली है. वहीं क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel