पंजवारा. पंजवारा बाजार निवासी जयप्रकाश भगत उर्फ बिलटीन भगत की प्रथम पुत्री कुमारी शालू का असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयन हुआ है. इससे परिजनों में खुशी का माहौल है. शालू ने अपनी मेहनत और सेल्फ स्टडी के दम पर आरआरबी की परीक्षा के तीनों चरण सीबीटी एक-दो और सीबीएटी को उत्तीर्ण कर फाइनल पैनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. अपनी सफलता का श्रेय शालू ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद और पूरे परिवार के निरंतर सहयोग को दिया है. जल्द ही वे भारतीय रेलवे के गौरवशाली इंजन की कमान संभालती नजर आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

