15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ सात तस्कर व 20 शराबी गिरफ्तार

शराब के साथ सात तस्कर व 20 शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ सात तस्करों व शराब के नशे में 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुनियातरी गांव के समीप सदर थाना क्षेत्र के सन्हौला गांव निवासी दीपक कुमार यादव व पिपरा गांव के सुरेश यादव को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब में प्रयुक्त उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया. वहीं मुक्तिनिकेतन के समीप सड़क किनारे सूपहा गांव निवासी रंजीत दास को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया. चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी कबील मंडल एवं मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुवन तीनटेनगा निवासी मुकेश कुमार को 1.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज-लकड़ीकोला मुख्य मार्ग में भागलपुर जिला के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जानहाट निवासी सूरज कुमार एवं मुकेश कुमार को 0.375 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. मौके पर शराब में प्रयुक्त उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया. बौंसी थाना क्षेत्र के तिलारो गांव के समीप दोबारा शराब सेवन के आरोप में पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी वीर विक्रम साह एवं बौंसी के भलजोर चेक पोस्ट के पास सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के कटइया निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर से शराब के नशे में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न जगहों पर छापेमारी का नेतृत्व विभाग के सअनि नेहा कुमारी, अनि एनामुल हक, सअनि विश्वजीत कुमार, विनोद कुमार यादव एवं अरविंद कुमार के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel